कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से दो से छह दिसंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप के लिए उप्र की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। ओडिशा के संभलपुर में होने वाली इस चैम्पियनशिप का हिस्सा बनने के लिए बुधवार को प्रदेश भर के साइकिलिस्ट ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंचे। ट्रायल में साइकिलिस्ट ने सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग देकर टीम में चयन की दावेदारी पेश की। सब-जूनियर बालक वर्ग में शहर के राजवीर उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाने में सफल रहे। उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रायल में विभिन्न जिलों के 80 से अधिक साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया। ट्रायल का उद्घाटन साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने फ्लैग ऑफ करके...