मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले के तीन तैराक सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनका चयन पटना में हाल ही में संपन्न हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ है। इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संघ के जिला सचिव कुंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ये खिलाड़ी बेंगलुरू और अहमदाबाद में होनेवाले सब जूनियर और जूनियर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एक अगस्त को रवाना होंगे। चार और पांच अगस्त को बेंगलुरू में सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रदेश के छह सदस्यीय टीम में जिले के संस्कार रंजन का चयन किया गया है। जबकि वे खुद बिहार टीम में मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। 3 से 7 अगस्त तक अहमदाबाद में होनेवाले जूनियर चैंपियनशिप में जिले के अभिश्री और आर्यन आर्या को आठ ...