चंदौली, दिसम्बर 12 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग सिंगरौली में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ विनोद कुमार राय का एक बार फिर मध्य प्रदेश सुपर मास्टर दल में किया गया है। ये राष्ट्रीय सुपर मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने दिनांक 26 जनवरी को पुणे (महाराष्ट्र) रवाना होंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पुणे में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित है। डॉ विनोद कुमार राय चंदौली जिले के रैथा ग्राम के निवासी है। ये स्वर्गीय राम नगीना राय के बेटै हैं। खेलों के प्रति रुचि इनकी ही शुरू से ही रही है। पढ़ाई के दौरान बीएचयू की टीम से लगातार अखिल भारतीय प्रतियोगिता के कुश्ती और कबड्डी में प्रतिनिधित्व करते रहे है। उम्र के इस पड़ाव में आकर भी इन्होंने खेलना नहीं छोड़ा। इनकी उपलब्धियों से गांव लोग गौरवान्वित है।

हिंदी...