सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शहर के आईबी में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने केन्द्र के बजट को राष्ट्रीय प्रगति व सामाजिक समृद्धि का बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग को समायोजित कर विकास का जो खाका खींचा है, वह 2047 तक विकसित राष्ट्र के लिए कदम बढ़ाने वाला है। यह बजट मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है। आयकर में छूट की सीमा 12 लाख तक बढ़ा दी गयी है। बिहार में किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा इससे किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। साथ ही बताया कि 75 हजार मेडिकल की सीट बढ़ेगी। अधिकतर स्वास्थ्य केन्द्रों को 30 बेड का बनाया जा चुका है। वहीं सीवान में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। कहा कि सड़क,...