रामगढ़, अप्रैल 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन (सीटू) अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को रेलीगढ़ा में हुई। जिसकी अध्यक्षता सहायक महामंत्री सह क्षेत्रीय अध्यक्ष विशेश्वर ठाकुर और संचालन प्रदीप रजक ने की। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह चंदेल उपस्थित थे। बैठक सर्वप्रथम में दिवंगत साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। इसके बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही शोक संपत परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए देश के मौजूदा सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके बाद सदस्यता अभियान चलाने और ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को यूनियन से जोड़ने, एरिया के सभी ब्रांचो का एक महीने के अंदर पुनर्गठन करने, एरिया के सभी यूनिटों के सद...