बगहा, सितम्बर 19 -- बेतिया निज संवाददाता। जिले की कुपोषण से जुड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेष पोषण माह का संचालन 17 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा होगी। डीपीओ आईसीडीएस कविता रानी ने बताया कि कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए नियमित रूप से उचित खानपान की आदतों के साथ हम अपने रहन सहन में मामूली बदलाव के जरिए जिले को कुपोषण से जुड़ी समस्या से निजात दिला सकते हैं। इसके लिए जिले में 17 सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में शुरू किया गया है। इस पोषण माह के दौरान बच्चो, किशोरी व महिलाओं को उचित पोषाहार की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य व समृद्ध समाज का निर्माण करना है। लोगों को उचित पोषण संबंधी जानकारी देने के लिए पोषण परामर्श केंद्र के संचालन की व्यवस्था होगी। इस क्रम में लोगों को सही पोषण के लिए जागरूक करने के साथ साथ धात्री व ...