बांका, नवम्बर 4 -- बांका। वरीय संवाददाता राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में बांका जिले ने पूरे बिहार में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार सरकार के मध्यान भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्रा द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025) के दौरान बांका जिला को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं अररिया दूसरे, अरवल तीसरे, वैशाली चौथे और बेगूसराय पांचवें स्थान पर रहे। विभागीय समीक्षा में पोर्टल पर दर्ज गतिविधियों, जनसहभागिता और पोषण संबंधित कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन को आधार बनाया गया। इस आधार पर बांका जिले को शीर्ष स्थान के लिए चयनित किया गया। निदेशक ने कहा है कि जल्द ही इन शीर्ष पांच जिलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार, बांका जिले में बौंसी प्रखंड ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ...