भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज चार की खबर राष्ट्रीय पोषण माह पर संगोष्ठी आयोजित, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कुदरा प्रखंड में रविवार को मेरा युवा भारत, कैमूर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत स्वयंसेवक निरंजन कुमार द्वारा किया गया। यह पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है। मेरा युवा भारत, कैमूर के जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि यह राष्ट्रीय पोषण माह का आठवां संस्करण है, जो पोषण साक्षरता और स्वस्थ आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस वर्ष का थीम कुपोषण उन्मूलन एवं स्थायी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले नवाचारों पर केंद्रित है। स...