पूर्णिया, सितम्बर 20 -- बायसी, एक संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति, आईसीडीएस तथा यूनिसेफ पूर्णिया के सहयोग से बायसी प्रखंड परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर एक दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत बायसी के एसडीएम अभिषेक रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बायसी की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, सीडीपीओ जीनत यास्मीन तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी एवं आरफीन अख्तर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक रंजन ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में लोगों की उपस्थित होना इस बात का प्रमाण है कि लोग पोषण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित...