अररिया, अक्टूबर 13 -- सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत भारत स्काउट गाइड ने किया आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड की जिला इकाई के द्वारा स्थानीय प्लस-टू ली एकेडमी परिसर स्थित स्काउट गाइड कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस वर्ष का थीम है मोटापा-चीनी और तेल का खपत कम करना, साथ ही पोषण के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिक अभियान है। जिसका उद्देश्य पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आहार प्रथाओं में सुधार लाना तथा बच्चों, किशोर,गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माता सहित कमजोर समूह के बीच कुपोषण से निपटना है। कहा कि भारत में पोषण की स्थिति चिंत...