जहानाबाद, सितम्बर 19 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा सेवा पर्व के आयोजन के तिसरे दिन में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत अरवल प्रखण्ड के केन्द्र संख्या 68 पर बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाते हुए अन्नपरासन दिवस का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अन्नपरासन एवं अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न स्थलों की साफ सफाई करते हुए जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा एक पेड़ मर्मों के नाम कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर जल चौपाल का आयोजन कर जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल उपयोग के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सदर अस्पताल, सभी सामुदायि...