बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- खंड विकास कार्यालय के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह और सीडीपीओ किरण सिंह ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की और तीन नवजात का अन्न प्राशन संस्कार किया। इसी के साथ गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की माता को पोषण किट दी। वहीं, 22 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग से किया गया। जिसमें सीडीपीओ किरण सिंह, आयुष त्यागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...