पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन एवं लक्षित लाभुकों तक समय पर सुलभ कराने के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजना पूर्णिया जिला के सभी समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा कराया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि सप्ताह के सभी दिनों के लिए अलग-अलग गतिविधि का आयोजन (आईंसीडीएस) पूर्णिया द्वारा किया जाता है। मंगलवार को आयोजित होने वाली गतिविधि के तहत स्थानीय वस्तुओं के लिए जन-जागरण (वोकल फॉर लोकल) क्षेत्र स...