शामली, अप्रैल 29 -- मध्य प्रदेश के लोअर लेक भोपाल में हुई 18वी राष्ट्रीय पैरा कैनोइंग रेस में शामली के खिलाड़ी शबाना ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। शबाना ने 200 मीटर पैरा कैनोईस में देशभर से पहुंचे खिलाडियों को पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल जीता है। शबाना को शामली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दिव्यांग होने के बाद भी पैरा कैनो चैंपियनशिप में राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शामली के बूढाबाबू मौहल्ला नौकुआ रोड निवासी मरहूम शकील अहमद की पुत्री शबाना लगाता जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किसी भी मंजिल को आसानी से पाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ शबाना ने भी कर दिखाया है। अंतरराष्ट्रीय पैरा कैनो खिलाड़ी शबाना ने हाल ही में जापान में हुई राष्ट्रीय पैरा कैनो एशियन चैंपियनशिप में गोल्...