रुद्रपुर, दिसम्बर 18 -- काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बुधवार को रेलवे स्कूल परिसर में राष्ट्रीय पेंशन दिवस पर आयोजित की गई। इस अवसर पर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के पेंशनभोगियों को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पेंशन का अधिकार दिलाने वाले डीएस नकारा के महान योगदान को याद करते हुए तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव एसएस सिन्हा, रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश शर्मा, ट्रेजरार राजीव पाल आदि रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष एस पी गुप्ता, सचिव एस एस सिन्हा तथा रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने डीएस नकारा के बारे में विचार व्यक्त करते ...