हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक शनिवार को अरुणोदय धर्मशाला में हुई। इसमें आगामी 17 दिसंबर को संगठन की ओर से पुलिस कोतवाली परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में होने वाले राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के आयोजन पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि शहर में 12,000 से अधिक पेंशनर्स होने के बावजूद प्रशासन ने कल्याण संबंधी कार्यक्रमों के लिए स्थायी सभागार की व्यवस्था नहीं की है। बैठक में एनबी पांडे, भुवन पांडे, जीबी सोराडी और ललित मोहन पांडे ने सदस्यता ली। इस दौरान लीलाधर पांडे, विजय तिवारी, पीसी जोशी, एमसी जोशी, आरएस कैड़ा, बीडी पाठक, डीडी भट्ट, योगेंद्र पांडे, भुवन सुयाल, लक्ष्मण बिष्ट, धीरेश तिवारी, महेश चन्द्र जोशी, केके तिवारी, मोहन बिष्ट, आरपी सिंह, डीके पंत, डीडी शर्मा, धर्मा नेगी समेत क...