हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी। कर्नाटक के कोप्पल में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित तेरहवीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का गुरुवार को स्वागत किया गया। दोनहरिया स्थित मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स प्लेनेट में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता प्रियांशु खत्री ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। प्रियांशु की इस उपलब्धि में कोच रीता भंडारी के कुशल मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। समारोह में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के अध्यक्ष राकेश कुमार और सचिव आरती गुसाईं ने प्रियांशु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...