रांची, दिसम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। जिला स्कूल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला शनिवार को भी पुस्तक प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में लगे राजपाल एंड संस के स्टॉल पर कथाकार काशीनाथ सिंह, कामतानाथ, भीष्म साहनी, शिरीष खरे, कुलदीप, प्रभा कुमारी, प्रमोद भार्गव और उषा किरण खान की रचनाओं के साथ-साथ युवा कथाकारों में गीताश्री, संदीप मील, यामिनी, इरशाद खान सिकंदर, देवदत्त पटनायक, अनुकृति उपाध्याय एवं रजनी गुप्त की चर्चित कृतियां पाठकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। स्टॉल पर झारखंड के इतिहास, साहित्य और समाज पर केंद्रित पुस्तकों का भी समृद्ध संग्रह मौजूद है। इनमें 'झारखंड सुशासन: अब भी संभावना है', 'झारखंड अस्मिता के आयाम' और 'संताल-हूल: आदिवासी प्रतिरोध' जैसी पुस्तकें विशेष रूप से उपलब्ध हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श...