संभल, नवम्बर 11 -- नगर क्षेत्र के पुजारी, पुरोहित और पंडित समाज की बैठक में राष्ट्रीय पुरोहित परिषद का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पं. अजय शुक्ल को परिषद का संस्थापक अध्यक्ष चुना गया। विद्वानों ने हिंदुओं के मान-बिंदुओं की रक्षा, सम्मान और गौरव की पुनर्स्थापना के लिए सतत संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित सनातन धर्म पंजाबी मंदिर में आयोजित हुई, जिसमें नगर के अनेक पुरोहित, पुजारी और विद्वतजन उपस्थित रहे। परिषद गठन का प्रस्ताव पं. कैलाश चंद्र शर्मा ने रखा, जिसका अनुमोदन कौशल नंदन महाराज और पं. सुभाष चंद्र शर्मा ने किया। सर्वसम्मति से पं. अजय कुमार शुक्ल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जबकि शेष कार्यकारिणी अगली बैठक में गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पं. पुष्पेंद्र शर्मा, पं. सत्येंद्र शर्मा, पं. जयदेव कौश...