देहरादून, मार्च 16 -- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को 16 मार्च से देहरादून से दिल्ली तक पैदल मार्च आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सदस्य 23 मार्च को दिल्ली में होने वाली महारैली में प्रतिभाग करेंगे। इस संबंध में शनिवार को प्रांतीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। नई पेंशन स्कीम को बंद करने की जगह अब यूपीएस को लाकर सरकार कर्मचारियों को धोखा दे रही है। कर्मचारी अब आरपार की लड़ाई के लिए एकजुट हो रहे हैं। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि 23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में पूरे देश के कर्मचारी एकत्रित होंगे। अभियान की शुरुआत ...