गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। मॉडल यूथ ग्राम सभा के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए जिले के दो ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया है। इसमें कटरा बाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत सर्वागपुर के प्रधान उमापति त्रिपाठी और वजीरगंज ब्लॉक की वजीरगंज ग्राम पंचायत के प्रधान सुशील कुमार जायसवाल को पत्र भेजा गया है। डीपीआरओ लालजी दूबे ने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम 28 जनवरी को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से चयनित जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। जिले के प्रधानों की सहभागिता से गोण्डा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...