पटना, अगस्त 25 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित बिहार के तीन उत्कृष्ट शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय, सुहागी, किशनगंज की कुमारी निधि, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सुपौल के दिलीप कुमार और सैनिक स्कूल नालंदा के डॉ. प्रमोद कुमार शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बड़ा योगदान है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होना उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि आप इसी तरह लगन, निष्ठा और प्रेरणादायक कार्यों से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान देते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...