सहारनपुर, जुलाई 13 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) महानगर द्वारा राष्ट्रीय कला मंच के अंतर्गत एक प्रेरणादायक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे चैतन्य स्वरूप ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक चेतना एवं वैचारिक दृढ़ता के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि "राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब तक हमारी युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति, कला और विचारों से जुड़ी नहीं होगी, तब तक सशक्त भारत का निर्माण अधूरा रहेगा।" उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारतीय मूल्यों और परंपराओं को आत्मसात करते हुए समाज निर्माण में योगदान दें। विचार गोष्ठी में युवाओं को भारतीय कला, साहित्य एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।...