नोएडा, दिसम्बर 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। आरवाईपी राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल चैंपियनशिप में शहर की पुष्पा खेतान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता 21 दिसंबर को इंदौर में समाप्त हुई। उन्होंने 60 से अधिक आयुवर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में पुष्पा खेतान ने उत्तर प्रदेश को प्रतिनिधित्व कर खिताबी जीत हासिल की। सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लौरेल सोसाइटी की निवासी पुष्पा खेतान तीन सालों से इस खेल से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के समय से ही उन्हें खेलों में रुझान था। उस समय वह ऊंची कूद, खोखो, बैडमिंटन आदि खेलों में भाग लेती थीं, लेकिन स्कूल के बाद यह सब बंद हो गया। खेल से हम खुद को फिट रख सकते हैं। यही कारण था कि पिकल बॉल खेलना शुरू किया। हफ्ते में एक या दो दिन ही अभ्यास हो पाता है। हर किसी को अपने पसंदीदा खेल से जुड़ना चाहिए। ताकि...