सिमडेगा, फरवरी 12 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि।आरानी पंचायत के सरईपानी गिरजाटोली गांव में रविवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मूलभूत सुविधा बहाल नहीं हो पाई है। गांव में मुलभूत सुविधाओं का टोटा है। ग्रामीणों ने एनोस एक्‍का से गांव तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने एवं सभी समस्‍याओं का समाधान करवाने की मांग की। एनोस ने भी ग्रामीणों की सभी समस्‍याओं को दूर कराने की दिशा में पहल करने का आश्‍वासन दिया। एनोस ने कहा कि अक्‍सर राष्‍ट्रीय पार्टिंयां चुनाव जितने के बाद ग्रामीणों से दूरी बना लेती है। साथ ही ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ से वंचित रखने का काम करती है। इसलिए आगामी चुनाव में ग्रामीण राष्‍ट्रीय पार्टी से दूरी बनाएं। झारखंड पार्टी से जुड़ें। झारखंड पार्टी माटी की पार्ट...