पीलीभीत, सितम्बर 20 -- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के पात्र लाभार्थियों के लिए धनराशि आवंटित नहीं की गई है। ऐसे में लाभार्थी धनराशि पाने का इंतजार कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से धनराशि ट्रांसफर करने के लिए डिमांड भेजी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना संचालित की जा रही है, जिसमें परिवार के आश्रित लाभार्थी को एकमुश्त 30 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2567 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित कराया गया। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1549 आवेदन आए। इनमें से 1206 लाभार्थियों के आवेदन मंजूर कर लिए गए। इन लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि की डिमांड समाज कल्याण विभाग निदेशालय को भेजी गई, लेकिन अभी तक धनराशि ट्रांसफर नहीं हुई। पात्र लाभार्थी धनराशि का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ज...