गंगापार, जुलाई 22 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के छीतेमऊ गांव निवासी काशिफ मोबिन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2025 यूजीसी नेट में उर्दू विषय में तीसरी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने जूनियर शोधवृत्ति और सहायक प्राध्यापक पद के लिए भी पात्रता प्राप्त की है। किसान परिवार से आने वाले काशिफ ने 300 में से 238 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 2023 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उर्दू में स्नातकोत्तर 77 प्रतिशत अंकों के साथ पूरा किया था। इस वर्ष उर्दू विषय में 7166 पंजीकरण में से 5073 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस उपलब्धि पर काशिफ, उनके पिता मोबीन उद्दीन, मां कहकशां परवीन समेत पूरे परिवार को पूर्व प्रधानाचार्य सिराजुद्दीन, अधिवक्ता फ़राज़ उद्दीन, शकील अख्तर, मोहम्मद माशूक, ग्राम प्रधान अमजद ...