सासाराम, जून 1 -- सासाराम, निज संवाददाता। राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस के अवसर पर अवर प्लेनेट देअर्स टू के सदस्यों ने नेहरू पार्क सासाराम में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। पशु अधिकार व पर्यावरण बचाव के लिए पार्क के अंदर कार्यक्रम कर लोगों के पशुओं के संबंध में जागरूक किया गया। सदस्य पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि कि पूर्व में मनुष्यों द्वारा मारे गए जानवरों के लिए मौन व्रत रखकर प्रभात फेरी की गई। लोगों ने पशु अधिकार व जिगनिज्म के बारे में अपनी राय रखी। लोगों को पशु कृषि, उससे जुड़ी क्रूरता और इससे होने वाले वायु परिवर्तन के बारे में बताया। शपथ लिया कि जानवरों के स्वास्थ्य खराब होने से जुड़े सभी पदार्थों का बहिष्कार करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शबनम, शिवम कुमार, अविनेश कुमार, पुनीत कुमार, किशन कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...