साहिबगंज, अगस्त 14 -- साहिबगंज। यहां के खादी दुकानों पर संकट मंडरा रहा है । स्थिति ऐसी है कि राष्ट्रीय पर्व पर भी अब इन दुकानों में खादी के तिरंगे या कपड़ों की बिक्री नहीं होती है। पहले आम दिनों में भी खादी कपड़ों की अच्छी खासी मांग रहती थी। विशेषकर किसी राष्ट्रीय पर्व- त्योहार के मौके पर तो इसकी डिमांड ज्यादा हो जाती थी। खासकर तिरंगा तो पहले सिर्फ खादी भंडार में ही उपलब्ध होता था। हालांकि फैशन के इस दौर में अब खादी कपड़ों व अन्य उत्पादों की डिमांड नहीं के बराबर है। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर खादी भंडार के बने राष्ट्रीय ध्वज ही अधिकतर बिकते और उपयोग होते थे। अब उसके स्थान पर सिंथेटिक कपड़ों से बने ध्वज की ही डिमांड है । उधर, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी अब खादी कपड़ों के स्थान पर बाजार के लिनेन या अन्य कॉटन के कपड़े...