अररिया, नवम्बर 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शनिवार को कबीर अंतयेष्टि योजना व राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। कार्यपालक सहायक अंगद ने बताया कि समाज कल्याण की योजनाएं गरीबों व वंचितों के लिए महत्वपूर्ण है। दिव्यांगजनों वृद्धों एवं विधवा माता और बहनों के लिए पेंशन योजना हो या गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवार के सदस्य की मृत्यु के बाद कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लक्ष्य से कम किया जा सका है। कबीर अंतयेष्टि योजना का लाभ प्रति वित्तीय वर्ष में प्रत्येक पंचायत से 12 लोगों अर्थात प्रखंड क्षेत्र में 156 लोगों को मिलना था, लेकिन मात्र 67 लोगों को मिल सका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवाररिक लाभ योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में छह लोगों अर्थात प्रखंड के 78 लोगों क...