हजारीबाग, मार्च 5 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इसमें 67 एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा वूशु खिलाड़ी कांस्य पदक विजेता राखी कुमारी और सोनम परवीन को पुष्प गुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक विजय मसीह ने कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह वूशु नेशनल रेफरी सरोज कुमार मालाकार के नेतृत्व में विद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत विद्यालय के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल बनने की बात कही ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...