लखनऊ, दिसम्बर 27 -- राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर यूपी का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची तैयार कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से नाम रोशन करने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है। शैक्षिक सत्र के अंत में ऐसे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पिछले वर्ष से खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इस पुरस्कार से सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हुआ है। अब इस वर्ष ऐसे सभी विद्यार्थी जो राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प...