पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- लालपुर। संवाददाता माला रेंज की गढ़ा बीट से सटे गांव पिंडरा के पास चकरोड पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख मिले हैं। राहगीरों ने जब सड़क और आसपास के खेतों में बिखरे मोर के पंख देखे तो सूचना ग्रामीणों को दी। लोगों की भीड़ जुट गई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। गढ़ा बीट में वनकर्मियों की टीम पहुंची जांच की। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में अक्सर बड़े जंगली जानवर छोटे पशु-पक्षियों पर हमला कर देते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला भी किसी जंगली जानवर के हमले का हो सकता है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मौके से केवल पंख मिलने के कारण मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर रही है। ग्र...