गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर की अचानक मौत से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। दोपहर के समय गांव निवासी राघवेंद्र सिंह के पंपिंग सेट के पास पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मोर पड़ा मिला। जब गांव के युवाओं ने करीब जाकर देखा तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी। राष्ट्रीय पक्षी की मौत को लेकर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर सूचना दी, जहां से उन्हें एक रेफरेंस नंबर भी मिला। हालांकि, सूचना देने के घंटों बाद तक भी वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के माध्यम से वन विभाग का नंबर मिलने पर ग्रामीणों ने दोबारा संपर्क किया, लेकिन शाम पौने छह बजे तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था। ग्र...