जमुई, नवम्बर 21 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा प्रखंड में अवस्थित राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नागी डैम में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला का उपलाता हुआ शव मिला।बताया गया कि मृतका 7 दिनों से लापता थी।हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।महिला की पहचान झाझा के हथिया पंचायत अंतर्गत बलियो ग्राम के अर्जुन यादव की पत्नी श्रीमती रजिया देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि उनकी दिमागी हालत खराब थी। डैम के बीच पानी मे शव देखने पर लोगों ने घटना की जानकारी झाझा थाना को दी।मौके पर झाझा पुलिस के अवर निरीक्षक त्रय अरविंद कुमार, विपिन पालटा पूजा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार साथ में अन्य पुलिस बल उपस्थित थे। नाव के सहारे डैम के बीच से शव को बाहर निकाला गया। एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाए। पुलिस द्वारा सूचना पर मृतका...