आगरा, जून 12 -- 47वीं राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा के 70 वर्षीय अधिवक्ता दलवीर सिंह चाहर ने स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए मास्टर्स कैटेगरी में 70 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ताजनगरी का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 25 से 28 मई तक भोपाल में हुई थी। दलवीर सिंह के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके कोच असलम खान, वीपी सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों व अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...