कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- निदेशक पंचायती राज के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले की 451 ग्रामसभाओं में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रत्येक ग्रामसभा में स्वच्छता, पेयजल, ओडीएफ, आरआरसी क्रियांवयन, कूड़ा कूड़ेदानी में डालने आदि को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। गुरुवार को जिले की सभी ग्राम सभाओं में एक साथ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, सम्बंधित सचिव, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी, आशा मौजूद रहीं। इस मौके पर ग्राम प्रधानों व सचिवों ने सबसे पहले स्वच्छता को लेकर चर्चा किया। ग्रामीणों को बताया गया कि वह घरों का कूड़ा कूड़ेदानी में ही डालें और अपने आस-पास स्वयं भी सफाई करें। इसके अलावा बताया गया कि हर घर नल से जल के तहत हो रही जलापूर्ति के दौरान प...