पीलीभीत, अगस्त 9 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक पंचायत तहसील सदर के सभागार में मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप के नेतृत्व में आयोजित की गई। पंचायत को संबोधित करते हुए मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा कि अयोध्या में राष्ट्रीय पंचायत में जनपद के लिए भी रेलवे स्टेशन से 16 अगस्त को 500 कार्यकर्ता रवाना होंगे। रेलवे स्टेशन पर समय दो बजे तक हर हालत में कार्यकर्ता पहुंच जाएं। मंडलीय सचिव ने कहा कि 17-18 अगस्त को राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। कहा कि जिले के सरकारी अस्पताल में भारी अनियमिताएं की जा रही हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। ग्राम उमरसड़ में ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया जाए। उन्होंने आवासों के निर्माण में वसूली का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष पातीराम कश्यप ने कहा कि सीएमओ को ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर जिला संयोजक कालीचरन,...