बागपत, अगस्त 11 -- जिले की 35 ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय पुरस्कार की दौड़ में शामिल होंगी, जिनमें से 11 पंचायतों ने पुरस्कार के लिए आवेदन भी कर दिया है। आवेदन के बाद ब्लाक स्तरीय कमेटी गांवों में जाकर सवालों के जवाब का सत्यापन करेगी, इनमें सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों के नाम शासन को भेजे जाएंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत को एक बार फिर लाखों का इनाम पाने का मौका मिला है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार योजना के तहत पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। अबकी बार पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों पुरस्कारों के लिए नौ सब्जेक्ट निर्धारित किए गए हैं। हर विषय में तीन-तीन ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार की राशि 5...