हरदोई, अप्रैल 24 -- हरदोई। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से राष्ट्र की ग्राम पंचायतों को संबोधित किया। रसखान प्रेक्षागृह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद अशोक रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, रामपाल वर्मा ने संयुक्त रूप से ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोष्ठी में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं उपस्थित आम जन मानस ने दो मिनट का मौन रख कर पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए मृतकों को श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद अशोक रावत ने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए है...