बांका, अप्रैल 25 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीआरओ अवनीश कुमार ने की। इसमें पंचायत कर्मियों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के दर्जनों जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायतों की भूमिका, उनके दायित्व, और प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रस्तुतियों के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का आधार है। इस अवसर पर बीपीआरओ ने कहा कि,पंचायती राज विभाग सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में एक सेतु की तरह कार्य करता है। उन्होंने बताया कि शासन की विभिन्न कल्या...