कोडरमा, अप्रैल 25 -- कोडरमा,संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गुरूवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीडीसी ऋतुराज,जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,एसी पूनम कुजुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बिहार राज्य के मधुबनी जिला में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से उनके संबोधन को सुना गया। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि देश के विकास के लिए गांव के विकास को आगे बढ़ाना है। जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों,गांवों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के थीम पर मनाया ज...