जामताड़ा, अप्रैल 25 -- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस:डीडीसी ने दिलाया स्वच्छता का शपथ,गांवों एवं पंचायत को स्वच्छ रखने की अपील जामताड़ा। प्रतिनिधि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला परिषद सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया। आयोजित कार्यशाला में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष जिला परिषद फूल कुमारी देवी, विधायक प्रतिनिधि नाला परेश यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मी एवं अन्य उपस्थिति रहे। इस अवसर पर बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सबने लाइव देखा एवं सुना। उन्होने कहा कि इस दिन को मनाने की शुरुआत 2010 में हुई थी। जबकि 73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ था। यह संशोधन पंचायतों को संवैधानिक दर्जा देता है और ग्राम, ब्लॉक तथा जिल...