पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दधीचि देहदान समिति की ओर से 3 अगस्त को राष्ट्रीय नेत्रदान और अंगदान दिवस को लेकर पूर्णिया में एक रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली सुबह आरएन साह चौक से शुरु होकर भट्टा बाजार होते हुए जिला स्कूल मैदान में समाप्त होगी। यह एतिहासिक रैली होगी। इसकी जानकारी दधीचि देहदान समिति के प्रांतिय उपाध्यक्ष और जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ एके गुप्ता ने दी। उन्होंने इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...