गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- शहर की शान दिल्ली में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप, गाजियाबाद शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन गाजियाबाद, संवाददाता। दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर नाम रोशन किया। 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अविनिश सिंह ने रजत पदक, अर्पित गोयल ने रजत पदक और जसप्रीत कौर ने स्वर्ण और रजत पदक जीता। तीनों खिलाड़ी गाजियाबाद शूटिंग क्लब में अभ्यास करते हैं। क्लब के चीफ कोच शिवम त्यागी ने बताया कि अविनीश सिंह ने स्पोर्ट पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में रजत पदक जीता। अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सीनियर पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत कांस्य पदक और टीम रजत पदक जीता। जसप्रीत कौर ने स्पोर्ट ...