पटना, दिसम्बर 21 -- किलकारी बाल भवन पटना द्वारा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 27 से 31 जनवरी 2026 तक होगा। किलक-किलक नाम से आयोजित इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के पहले देशभर के नाट्य संस्थानों से इंट्री मांगी गयी थी। इसमें तमाम राज्यों से तीन सौ इंट्री आई थी। बेहतर नाटक को चुनने के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गयी थी। विशेषज्ञों द्वारा चार राज्यों के एक-एक नाटक का चयन किया गया। इसमें गोवा, नई दिल्ली, गुवाहाटी और कर्नाटक की नाट्य संस्था शामिल है। किलकारी बाल भवन पटना, पुर्णिया, दरभंगा की भी नाट्य टीम प्रस्तुति देगी। किलकारी बाल भवन में महोत्सव आयोजन कर्ता अभिषेक ने बताया कि पांच दिनों के इस महोत्सव में आठ नाटकों का मंचन होगा। इसमें चार राज्य और बांकी किलकारी बाल भवन के बच्चों द्वारा मंचन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान विशेषज्ञों के साथ इंटरेक...