मुरादाबाद, मई 6 -- राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्सों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, मिष्ठान वितरण किया। एलिस, प्रियंका बघेल, मोनिका, प्रीति,निहारिका आदि नर्सों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि निजी और सरकारी अस्पतालों में स्टाफ के साथ नसों का भी बड़ा महत्व है जो दिन और रात मरीजों की सेवा में लगी रहती हैं। मरीजों के प्रति सम्मान और हमदर्दी भी रखती हैं जिससे मरीज अच्छा महसूस करते हैं। उन्होंने मरीज और तीमारदारों से आह्वान किया कि स्टाफ नर्सो को सम्मान दें उनका सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म की सालगिरह पर दुनिया भर में नर्स दिवस मनाया जाता है। छह मई को विश्व अस्थमा दिवस औ...