उन्नाव, अक्टूबर 14 -- सफीपुर। क्षेत्र के जमालनगर स्थित भुनेश्वरी देवी मंदिर परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तिरंगे को बतौर पर्दे के रूप में प्रयोग करते दिखाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय ध्वज हटवाया। आयोजकों से पूछताछ के बाद सख्त हिदायत दी। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जमालनगर गैरएतमेली में पिछले 50 वर्षों से एक दिवसीय मेले का आयोजन होता है। रविवार को भी मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन समिति के दीपक पुत्र अमृत लाल व अन्य सदस्यों ने रात में नाटक मंचन की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर सामूहिक राष्ट्रगान होना था। कार्यक्रम की शुरुआत में ही किसी ने वीडियो बनाकर ...