कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता सेक्रेड हार्ट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा, शिक्षकों और बच्चों ने शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत हेड कमांडर आनंद राज, वैष्णवी शिवप्रिया, अंशिका सिंह, स्काउट टीम की अंशिका मिश्रा, सिमरन कुमारी, रेशांशी जैन और साक्षी कुमारी के नेतृत्व में हुई। उप निदेशक विनोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा एवं उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने प्लाटून का निरीक्षण किया। इसके बाद प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को नमन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट ने लालकिले की परंपरा की याद ताजा कर दी। इसकी तैयारी पीटीआई...