संभल, अगस्त 12 -- एसएम डिग्री कॉलेज में सोमवार को रानी रामकली संस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान में शपथ दिलाई। रानी रामकली संस्कृतिक क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सोमवार को शिक्षकों के साथ कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर तिरंगा रैली निकाली। उसके बाद प्राचार्य डॉक्टर हेमंत कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान में शपथ दिलाई। प्रोफेसर डा. एपी सिंह ने भारत के लाडले शाहिद खुदीराम बोस को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोफेसर डा.जितेंद्र कुमार तिरंगे के तीनों रंगों की व्याख्या करते हुए राष्ट्रीय आंदोलन में तिरंगे की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा.राम अधार सिंह यादव, डा. अजय प्रकाश, डा.सुनील ...